LOVE SHAYARI
तन्हाइयों से छुटकारा मिला है उनकी तरफ से प्यार का इशारा मिला है खुशियों से भरपूर जिंदगी का ख्वाब टूटने लगा था खुशनसीब हूं सही वक्त पर मेरे टूटे हुए दिल को सहारा मिला है
अपनी मीठी मीठी बातों से दिल चुराने लगी है प्यार भरी नजरों से देखकर मुस्कुराने लगी है हर वक्त एक झलक दीदार को बेताब रहता हूं मुझमें प्यार का एहसास जगाने लगी है